Crime

विवाहिता की हत्या के मामले में आक्रोशित परिजनों ने सड़क को किया जाम

बगहा ।रविवार की अहले सुबह नगर के गांधी नगर वार्ड 16 में एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने के मामलें मृतका के परिजनों ने सोमवार को एनएच 727 जाम का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी व हत्या मामले में शामिल अन्य लोगों की नाम केस में जोड़ने की मांग कर रहे थे ।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीब 45 मिनट तक 727 को टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया । प्रदर्शनकारी हत्या मामले में स्वामी मृतका के देवर की गिरफ्तारी को लेकर रविवार से ही लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी मृतिका का देवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसको लेकर मृतका के परिजनों में रोष है।

जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सरफराज नवाज व एसडीपीओ कैलाश प्रसाद गांधी नगर पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े थे।

एसडीपीओ के द्वारा इस मामले में सम्मिलित सभी लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर हटे एवं जाम को हटाया गया। इस दौरान करीब 45 मिनट के बाद एनएच 727 पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।

उल्लेखनीय है कि रविवार की वाली सुबह वार्ड 16 गांधीनगर निवासी निवासी सुभाष साहनी की पुत्री अनीता देवी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका अनीता के साथ पति अनिल चौधरी सहित उसके सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया था । लेकिन मृतका के पिता एवं परिजन अनीता के देवर मनीर चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार मांग कर रहे थे।

रविवार को भी मृतक के परिजन अनीता के देवर मंदिर की गिरफ्तारी को लेकर शव का उठाव नहीं करने दे रहे थे । बाद में ग्रामीणों और पुलिस के समझाने के बाद अनिता के शव का दाह संस्कार किया गया । लेकिन सोमवार के 12 बजे मृतिका के परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: