Crime

दरोगा का आडियो हुआ वायरल, मुकदमा खारिज करने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये की मांग की

खुखुन्दू, देवरिया। जनपद के खुखुन्दू थाने के दरोगा का आडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरोगा का वायरल हुआ आडियो इन दिनों चर्चा में है। वायरल आडियो में दरोगा एक मुकदमे के संदर्भ में आरोपी से यह कहते है कि अगर मुझे डेढ़ लाख रूपये दिए होते तो मैं मुकदमा ही खारिज करा देता। वायरल आडियो में दरोगा अधिवक्ताओं को भी भला-बुरा कहते हुए सुने जा रहे है। जानकारी के अनुसार खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नरौली संग्राम गांव निवासी रसीद अंसारी ने देवरिया सदर कोतवाली के पांडेय सरौरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार महिला को गांव की एक जमीन फर्जी कागजात तैयार कर बेंच दी। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उन्होने खुखुन्दू थाने में तीन लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।
इस मामले की विवेचना के दौरान दरोगा ने मुख्य आरोपी रसीद अंसारी को दो माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रसीद अंसारी का बेटा चार्जशीट न्यायालय में भेजने के लिए भाग-दौड़ करने लगा। उधर आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता से समझौता करने की बात भी करने लगे। लेकिन समझौता नही हो पाया। इसी बीच आरोपी रसीद के बेटे ने दरोगा से मोबाइल फोन पर बात करके समझौता नही हो पाने की जानकारी दी। आरोपी रसीद के बेटे और दरोगा के बीच हुए बातचीत के वायरल हो रहे आडियो में दरोगा उसे न्यायालय के द्वारा क्रास मुकदमा लिखवाने की राय दे रहे है। इस आडियो में दरोगा यह भी कहते सुने जा रहे है कि अगर डेढ़ लाख रूपये मुझे दिए होते तो मै मुकदमा ही खारिज करा दिया होता। इस आडियो में दरोगा ने अधिवक्ताओं को भी भला-बुरा कहा है। इस मामले में दरोगा का कहना है कि आरोपी व पीड़िता के बीच आपसी समझौते की बात चल रही थी। इसमें वादी को डेढ़ लाख रूपये लौटाने की बात कही गयी थी। मैनें आरोपी पक्ष के हित में यह बात कही। मैनें रूपये अपने लिए नही मांगे । रही वकीलों की बात तो हमने नाराजगी जाहिर इस लिए की कि वो दोनों पक्षों को आपस में लड़ा रहे थे। इस संबंध में एसपी डाँ.श्रीपति मिश्र ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: