हैदराबाद : तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को खम्मम II टाउन पुलिस स्टेशन के एक हेड कांस्टेबल (लेखक) को 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।लगभग 01.05 बजे, आरोपी अधिकारी (एओ), पी कोटेश्वर राव को एसीबी, खम्मम ने सरकारी अस्पताल खम्मम के समीप गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब एओ ने 1.50 लाख रुपये की मांग की और शिकायतकर्ता, रामचंद्रैयानगर, खम्मम के बर्ले विष्णु से 50 हजार रुपये का प्रारंभिक भुगतान प्राप्त किया। (वार्ता)