Crime

बलिया में 50 हजार इनामिया बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, किया गिरफ्तार

घाघरा किनारे से हथियार, कारतूस और तमंचा बनाने का उपकरण बरामद

बलिया: जनपद बलिया में उभांव पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मंगलवार की अहले सुबह घाघरा किनारे नाकाबंदी कर 50 हजार के इनामी बदमाश टेंगर नट को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग भी की। मुठभेड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गिरफ्तार बदमाश टेंगर नट ग्राम खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया निवासी का बलिया, देवरिया, गोरखपुर पुलिस को लंबे समय से तलश थी। जिस पर गोरखपुर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस उभांव थाना के घाघरा किनारे दियारा में आधी रात से ही नाकाबंदी कर बदमाश की तलाश में लगी थी। जिसे अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे के आसपास पकड़ा गया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का दो अवैध तमंचा, चार जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक रिवाल्वर, 12 बोर का तीन अर्धनिर्मित तमंचा, पांच जिन्दा कारतूस, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाश टेंगर नट ने बताया कि वह घाघरा नदी के नीचे एकांत व निर्जन स्थान में छिपकर असलहा बनाता था तथा अपने गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज, एसओजी हे.का. अनूप सिंह, अतुल सिंह, वेदप्रकाश दूबे, सिपाही विजय राय, अनिल पटेल, शशि प्रताप सिंह, रोहित यादव, संजीव कुमार सिंह, बृजेश सिंह, रणजीत सिंह यादव, घनश्याम मिश्रा समेत अनेक सिपाही शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: