तहसील राजातालाब में खुलेगा पुलिस कोर्ट 

रोहनिया,वाराणसी। राजातालाब तहसील परिसर में स्थित सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब कार्यालय का गुरुवार  को पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन ने औचक निरीक्षण किया।

सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय को भी देखा साथ ही साथ तहसील राजातालाब के अधिवक्ताओं के मांग पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसीपी कोर्ट की स्थापना तहसील मुख्यालय राजातालाब परिसर में किए जाने पर उन्होंने अधिवक्ताओं व वादकारियों के सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए राजातालाब सर्किल के न्यायालय विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट/सहायक पुलिस आयुक्त न्यायालय राजातालाब को जल्द से जल्द शुरू करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

पांच  नवंबर को तहसील राजातालाब के अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने  दंड प्रक्रिया संहिता से संबंधित न्यायिक कार्यवाही के लिए न्यायालय की स्थापना तहसील मुख्यालय परिसर में कराने की मांग की थी इस बाबत  प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट को पत्र भेजा था।

Exit mobile version