Varanasi

जाम से निजात दिलाने सड़क पर उतरी पुलिस 

नो वेंडिंग व नो पार्किंग स्थल को कराया गया अतिक्रमण मुक्त 

वाराणसी। लंका को जाम से मुक्ति दिलाने दिलाने के लिए गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस ने लंका क्षेत्र में अभियान चलाया। पुलिस के साथ नगर निगम की टीम भी रही। सड़क पर अवैध तरीके से कब्जा जमाकर यातायात को प्रभावित करने वाले अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। वहीं नो वेंडिंग व नो पार्किंग वाले स्थल भी खाली कराए गए।

दरअसल, सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की वजह से लंका में जाम की समस्या बनी रहती है। लाख प्रयास के बाद भी यहां अतिक्रमण करने वाले नियमों को तोड़ सड़क पर दुकान संचालित करते है जिससे जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में गुरुवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के नेतृत्व में पुलिस व नगर निगम की टीम लंका इलाके में पहुंची। डीसीपी ने बताया कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, उन्हें खदेड़ा गया है। नो वेंडिंग व नो पार्किंग एरिया को खाली कराया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की गई। बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और साथ ही  फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी होगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: