Site icon CMGTIMES

पुलिस ने किया चोरी के 05 मोबाइल फोन व 01 अदद देशी तमंचा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार

बघौचघाट, देवरिया । प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट अपने हमराही सिपाहियों के साथ नामांकन ड्यूटी जनपद देवरिया से देखभाल क्षेत्र पेन्डिंग विवेचना पेन्डिंग एहकामात पथरदेवा से बघौचघाट की तरफ जा रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर डोमनपुरा चौराहा से 02 अभियुक्त राकेश पुत्र रामजन्म प्रसाद निवासी भीखमपुर थाना रामपुर कारखाना व चन्दन पुत्र चन्द्रेश्वर साह निवासी भीखमपुर थाना रामपुर कारखाना को चोरी की 05 अदद मोबाईल फोन तथा एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करते हुए, मोबाइल फोन, तमंचा व कारतूस को बरामद कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे
निरीक्षक उपेन्द्र कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बघौचघाट,
का0 प्रमोद यादव, का0 राजीव कुमार,का0 राहुल यादव थाना बघौचघाट शामिल रहे।

Exit mobile version