प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश के मद्देनजर शुरू हुए अमृत महोत्सव और दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को देशवासियों से एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान को गति देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीद कर सोशल मीडिया पर वोकल फॉर लोकल हेस्टैग (#VocalForLocal) के साथ सेल्फी साझा करने की अपील की। उन्होंने इसे महात्मा गांधी और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि करार दिया।
Today’s #AmritMahotsav programme begins from Sabarmati Ashram, from where the Dandi March began. The March had a key role in furthering a spirit of pride and Aatmanirbharta among India’s people. Going #VocalForLocal is a wonderful tribute to Bapu and our great freedom fighters.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2021
साबरमती आश्रम में कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत साबरमती आश्रम से हुई, जहां से दांडी मार्च शुरू हुआ था। उस पदयात्रा ने भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्मनिर्भरता की भावना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की थी। “वोकल फॉर लोकल” को अपनाना बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।
कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीदें और ‘वोकल फॉर लोकल’ का इस्तेमाल करते हुए उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। साबरमती आश्रम में मगन निवास के पास एक चरखा स्थापित किया जाएगा। यह आत्मनिर्भरता से संबंधित प्रत्येक ट्वीट के साथ पूरा चक्र घुमाएगा। यह जन आंदोलन के लिए एक उत्प्रेरक बन जाएगा।” बता दें कि आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई है, जो कि 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में आजादी का जश्न मनाया जाएगा।