Site icon CMGTIMES

बीएसएफ के 56वें स्‍थापना दिवस पर पीएम ने बल के जवानों को किया सलाम

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल मंगलवार को अपनी समर्पित और विशिष्‍ट सेवा के 56 वर्ष पूरे कर रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय सीमा की रक्षा करने के साथ बी.एस.एफ. आंतरिक सुरक्षा और नक्‍सलवाद जैसी चुनौतियों से निपटने में भी महत्‍वपूर्ण योगदान कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने छत्‍तीसगढ में वामपंथी उग्रवाद पर काबू पाने में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर उसके सभी कार्मिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने देश की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करने में अपने शौर्य और कर्मठता का परिचय दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को सीमा सुरक्षा बल पर गर्व है। सीमा सुरक्षा बल – बीएसएफ आज अपना 56वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। 1965 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के तुरंत बाद संसद में कानून बनाकर इसकी स्‍थापना पहली दिसंबर, 1965 में की गई थी। गृहमंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के 56वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर आज बल के जवानों को उनकी सेवाओं और कर्तव्‍य निष्‍ठा के लिए सलाम किया है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि बीएसएफ ने हमेशा अपने लक्ष्‍य जीवन पर्यन्‍त कर्तव्‍य को पूरी आन-बान शान से निभाया है। उन्‍होंने कहा कि भारत को बीएसएफ पर गर्व है।

Exit mobile version