Site icon CMGTIMES

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वैश्विक नेताओं को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर जलवायु परिवर्तन पर विश्व नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन ‘अवर कलेक्टिव स्पिरिट टू 2030’ पर आज शाम को होगा। ये कार्यक्रम दो दिवसीय यानि 22-23 अप्रैल को होगा।

40 अन्य वैश्विक नेता लेंगे हिस्सा

शिखर सम्मेलन में विश्व के 40 अन्य नेता भाग लेंगे। सभी नेता उन देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो मेजर इकोनॉमिक फोरम के सदस्य हैं, जिसका भारत भी एक सदस्य है। साथ ही इसमें जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश और अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1385043677547008000?s=20

सम्मेलन में विश्व नेता जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इसे रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को गति देने, वित्तीय सहायता देने और प्राकृतिक आधारित समाधान खोजने और प्रकृति के अनुकूल व्यवस्था तैयार करने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर विचार रखेंगे।

अपने देशों की प्राथमिकताओं और स्थाई विकास को देखते हुए जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में विश्व नेता विचार-विमर्श करेंगे। यह शिखर सम्मेलन जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर नवंबर 2021 में सीओपी26 आयोजित करने से पहले होने वाली वैश्विक बैठकों का हिस्सा है।

Exit mobile version