Site icon CMGTIMES

टॉयकैथॉन 2021 के प्रतिभागियों से 24 जून को बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 24 जून को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। टॉयकैथॉन-2021 को 5 जनवरी, 2021 को क्राउड-सोर्स इनोवेटिव टॉय और गेम आइडिया के लिए लॉन्च किया गया था। इसे शिक्षा मंत्रालय, डब्ल्यूसीडी मंत्रालय, एमएसएमइ मंत्रालय, डीपीआइआइटी, कपड़ा मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और एआइसीटीइ द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था। पूरे भारत से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने टॉयकैथॉन 2021 के लिए 17,000 से अधिक विचारों को पंजीकृत और प्रस्तुत किया। इनमें से 1,567 विचारों को 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है। कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते, इस ग्रैंड फिनाले में डिजिटल टॉय आइडिया वाली टीमें होंगी, जबकि नॉन-डिजिटल टॉय कॉन्सेप्ट के लिए एक अलग फिजिकल इवेंट आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version