Site icon CMGTIMES

कवि सुब्रमण्यम भारती की 100वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली । तमिलनाडु के महान कवि सुब्रमण्यम भारती की आज 100वीं पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने उनके बहुमुखी योगदान को याद करते हुए ट्वीट किया। पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा महान कवि सुब्रमण्यम भारती को श्रद्धांजलि। हम उनकी समृद्ध विद्वता,अपने राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय योगदान, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण पर महान आदर्शों को याद करते हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दिसंबर 2020 में पीएम मोदी ने महान कवि सुब्रमण्यम भारती पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की एक तमिल कविता भी सुनाई थी। उन्होंने उनकी कविता `एलारुम एलिनेलैई एडुमनल एरिएई सुनाई थी। उन्होंने उनकी तमिल कविता `एलारुम एलिनेलैई एडुमनल एरिएई सुनाई थी। इसका मतलब होता है कि भारत दुनिया के प्रत्येक बंधन से मुक्ति पाने का रास्त दिखाएगा।

Exit mobile version