Site icon CMGTIMES

चार दिनों की बढ़त के बाद पांचवे दिन स्थिर हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद दोनों ईंधनों की कीमत में बुधवार कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को दो प्रतिशत से अधिक मंहगा होने के बाद मंगलवार को भी कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय मजबूत रहा। मार्च के बाद पहली बार इसके भाव 47 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचे हैं। कोरोना वायरस के लिये वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में मजबूती देखी गई।
20 नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।

दिल्ली में पेट्रोल 81.59 रुपये जबकि डीजल 71.41 रुपये प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.90 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे। कोलकाता में पेट्रोल 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.88 रुपये प्रति लीटर रही।

Exit mobile version