National

137 दिनों बाद पेट्रोल डीजल हुआ महंगा,घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा,राज्यसभा में हंगामा

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 12:00 बजे तक और फिर दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका।शून्यकाल में हुये स्थगन के बाद कार्यवाही शुरू होते की उप सभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल शुरू करने की कोशिश की लेकिन विपक्ष के तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों के हंगामे के कारण उन्होंने चंद मिनटों में ही कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।उल्लेखनीय है कि 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी है। विपक्ष इसी को लेकर हंगामा कर रहा था।

इससे पहले सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद कहा कि उन्हें नियम 267 के अंतर्गत कई सदस्यों के नोटिस मिले हैं जिन्हें खारिज कर दिया गया है।इसके बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू कराने का प्रयास किया तो तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, सुष्मिता देव तथा अन्य सदस्य नारे लगाते हुए सभापति के आसन के समक्ष आ गए। इनके समर्थन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वाम दलों के सदस्य अपनी- अपनी जगह पर खड़े होकर ज़ोर-ज़ोर से बोलने लगे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।श्री नायडू ने सदस्यों से अपने स्थानों पर वापस जाने और शांत होने अपील की लेकिन इसका सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ।

137 दिनों बाद पेट्रोल डीजल हुआ महंगा

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में आयी तेजी के साथ ही डॉलर की तुलना में रूपये पर बने दबाव की वजह से आज देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी की है। राजधानी दिल्ली में दन दोनों ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की गयी है।इस बढोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल 80 पैसे की बढ़त के साथ 96.21 रुपये रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 पैसे बढ़कर 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की बढ़त के सािा 110.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82 पैसे चढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्राेल और डीजल की कीमतों में 76-76 पैसे की बढ़त हुयी है और यह क्रमश: 102.16 रुपये प्रति लीटर और 92.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसे चढ़कर 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83 पैसे उठकर 90.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की कीमतें हालांकि यथावत रही थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के मद्देनजर इनकी कीमतों में बढोतरी नहीं की जा रही थी।

इसीबीच रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया जिसके कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है और अभी भी यह 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ही चल रहा है।यूरोप और अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने हाल ही में रूस से कच्चे तेल की खरीद की है। रूस अभी अन्य तेल उत्पादक देशों की तुलना में कम कीमत पर कच्चे तेल की बिक्री कर रहा है।पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

नई दिल्ली । घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को 50 रुपये महंगा कर दिया गया है। सूत्रों ने जानकारी दी कि घरेलू रसोई गैस रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 949.50 रुपये का हो गया है।दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में मंगलवार से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से अब नई कीमतें लागू हो गई हैं। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 976 रुपये का हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये का हो गया है। 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है।

पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने तोड़ दी जनता की कमर : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर कमर तोड़ महंगाई की मार फिर शुरु कर दी और आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि चुनावों तक सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम पर अल्पविराम विराम लगाए रखा और जैसे ही चुनाव पूरे हुए हैं और भाजपा को इन चुुनावों में जीत हासिल हुई है उसके बाद उसने फ़िर महंगाई करके जनता का जीना हराम कर दिया है।। उसका कहना है कि अहंकार, निरंकुशता और महंगे दिन भाजपा सरकार में आम है और इन तीनों हथियारों का वह जनता पर इस्तेमाल आये दिन करती है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: