देवरिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कुछ दिनो पहले तक देवरिया सुरक्षित जोन मे था पर अब यहा रोज कोरोना मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है । अब तक 37 कोरोना पाजिटिव मरीज थे पर आज एक ही साथ बडी संख्या मे 14 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गये हैं जिससे पूरे जिले मे हडकंप मच गया है, लोग दहशत मे आ गये है । आला अधिकारियों की भागदौड शुरू हो चुकी है ।
37 मरीजो मे से 5 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घरो को जा चुके है, आज मिले मरीजो मे 6 लक्ष्मीपुर तरकुलवा, 3 मरीज खोराराम देवरिया, 1 बढया बुजुर्ग, 1 बंजरिया बाजार, 1बेलकुंडा व 1 देईडीहा का है।
इस तरह देवरिया मे कुल कोरोना मरीजो की संख्या 51 तक पहुच चुकी है ।
देवरिया जिले मे फूटा कोरोना बम, दहशत मे जिले के लोग
