Site icon CMGTIMES

देवरिया जिले मे फूटा कोरोना बम, दहशत मे जिले के लोग

देवरिया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कुछ दिनो पहले तक देवरिया सुरक्षित जोन मे था पर अब यहा रोज कोरोना मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है । अब तक 37 कोरोना पाजिटिव मरीज थे पर आज एक ही साथ बडी संख्या मे 14 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गये हैं जिससे पूरे जिले मे हडकंप मच गया है, लोग दहशत मे आ गये है । आला अधिकारियों की भागदौड शुरू हो चुकी है ।
37 मरीजो मे से 5 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घरो को जा चुके है, आज मिले मरीजो मे 6 लक्ष्मीपुर तरकुलवा, 3 मरीज खोराराम देवरिया, 1 बढया बुजुर्ग, 1 बंजरिया बाजार, 1बेलकुंडा व 1 देईडीहा का है।
इस तरह देवरिया मे कुल कोरोना मरीजो की संख्या 51 तक पहुच चुकी है ।

Exit mobile version