Politics

बेंगलुरु में मोदी का विशाल रोड शो

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से मद्देनजर शनिवार को यहां 5.3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जोरदार रोड शो किया। इस पूरे मार्ग को भगवा रंग से सजाया गया था।श्री मोदी का विशेष रूप से डिजाइन किया गया वाहन जैसे ही सड़क पर आया, सड़क के दोनों ओर खड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और श्री मोदी के प्रशंसकों ने उन पर फूल बरसाए।

प्रधानमंत्री के काफिले के नाइस रोड से सुमनहल्ली तक की यात्रा के दौरान कई लोगों ने अपने हाथों में भाजपा के और भगवा झंडे लिए “मोदी-मोदी” के नारे लगाए।बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने से पहले श्री मोदी ने हुमनाबाद, विजयापुरा और कुदाची में एक व्यस्त प्रचार सत्र में भाग लिया। प्रधानमंत्री चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज शाम लगभग पांच बजे बेलगावी जिले के कुदाची से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।

श्री मोदी के साथ उत्तर बेंगलुरु के सांसद डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा एमएलसी सी. नारायणस्वामी भी थे। उनके पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।प्रधानमंत्री कल रामनगर जिले के कोलार, चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर में जनसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वह मैसूरु में रोड शो भी करेंगे।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: