National

उत्तर प्रदेश में शांति , भाईचारा भाजपा की प्राथमिकता है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दबंगों और दंगाइयों से मुक्ति और प्रदेश में शांति, भाईचारा, एकता और बेटे-बेटियों का उज्जवल भविष्य भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की प्राथमिकता है।श्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर जन चौपाल कार्यक्रम में आभासी माध्यम से रामपुर, बदायूं और संभल के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि विपक्ष को सरकार बनाने का गलती से भी मौका मिल गया तो खेत फिर लहुलुहान होंगे, फिर दुकानें जलेंगी, फिर डर और खौफ का वो काल लौटेगा।

उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आपका एक-एक वोट यूपी को दंगा मुक्त रखेगा। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास डबल इंजन सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है। यही कारण है कि हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले से अधिक समर्थन के साथ लौटती है। देश की महिलाएं, माताएं, बहनें, बेटियां भी जानती हैं कि भाजपा सरकार कैसे उनके हितों के लिए काम करती है।

श्री मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा , “ जिन नकली समाजवादियों ने दलितों की जमीन पर कब्जे किए उनको आज वोट के लिए बाबा साहेब आंबेडकर याद आ रहे हैं, लेकिन इन लोगों की सच्चाई ये है कि ये लोग भूमाफिया को टिकट दे रहे हैं। ये लोग बाबा साहेब का अपमान करने वालों को टिकट दे रहे है। सपा के जो उम्मीदवार हैं, वो या तो अपराधी हैं या दंगावादी हैं। मैं सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वोट डालने से पहले इनकी करतूतों को कभी भी मत भूलना।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार से पहले लोग अनेक विकल्पों की तलाश में रहे, कभी एक को परखा, कभी दूसरे को, लेकिन अब उत्तर प्रदेश को स्थायित्व का, निरंतरता का विश्वास मिल चुका है। राज्य के लोगों ने देखा है कि जिनको पहले मौका दिया, उन्होंने कैसे विश्वासघात किया। किसी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार को फैलाया, तो किसी ने परिवारवाद, माफियावाद, गुंडाराज और दंगा राज दिया।प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा , “ हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड कंचन को भी कचरा बनाने का है। यही प्राथमिकताओं का फर्क है। यही 2017 से पहले और आज का फर्क है।”

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: