Breaking News

कुशीनगर एयरपोर्ट पर अनियमित सेवा से यात्री परेशान, छह दिन हुई केवल एक उड़ान

कुशीनगर । कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सेवा दे रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट की अनियमित उड़ान से यात्री परेशान हैं। कब फ्लाइट कैंसिल हो जाए, कहा नहीं जा सकता। यात्री इसे लेकर संशय में रहते हैं। इस सप्ताह बीते छह दिनों में केवल एक उड़ान हुई है, जबकि यहां से दिल्ली के लिए प्रतिदिन उड़ान का शेड्यूल है। स्पाइस जेट ने 26 नवंबर 2021 को दिल्ली के लिए उड़ान भरकर घरेलू उड़ान का शुभारंभ किया था। तब से दिल्ली के लिए तो मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष दिन लगातार उड़ान हो रही है लेकिन मुंबई के लिए जारी शेड्यूल का शुभारंभ नहीं हो सका।

वहीं कलकत्ता के लिए मात्र चार उड़ान ही हो सकी। इस सप्ताह रविवार से बुधवार तक तीन दिन उड़ान कैंसिल रही। गुरुवार को फ्लाइट आई लेकिन शुक्रवार को पुन: कैंसिल है। आगे विमानन कंपनी की वेबसाइट पर शेड्यूल के अनुसार होने की सूचना दर्शाई जा रही है लेकिन अचानक उड़ान कैंसिल होने से यात्री संशय में हैं। कुशीनगर से दिल्ली जा रहे यात्री सिवान निवासी शहबाज व कुशीनगर निवासी अरविंद ने कहा कि अनियमित उड़ान को लेकर यात्री परेशान हैं। विमानन कंपनी केवल अपना हित देखती है। यात्रियों के सुविधा से उसे कोई सरोकार नहीं है।

हज की उड़ान से प्रभावित है शेड्यूल

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने इस समय हज यात्रियों को उड़ान की सुविधा देने के लिए अपने अधिकतम जहाज वहां की उड़ान के लिए लगा दिया है। कंपनी की बड़ी जहाजें हज के लिए उड़ान भर रही हैं तो छोटी जहाजों को विभिन्न एयरपोर्टों पर बारी-बारी से लगाकर उड़ान कराया जा रहा है। यही कारण है कि हर एयरपोर्ट पर इस विमानन कंपनी ने अपने उड़ानों की संख्या में कटौती की है।

एयरपार्ट अथारिटी के सूत्रों की मानें तो गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट से भी स्पाइसजेट की उड़ान अनियमित चल रही है। कंपनी द्वारा हज के लिए उड़ान भरने के पीछे मोटा लाभ माना जा रहा है। एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी ने बताया कि इस सम्बंध में यह विमानन कंपनी के अधिकारी ही बता सकेंगे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: