State

यात्रीगण कृपया ध्यान दें,20 ट्रेनें रहेगी निरस्त

उत्तरप्रदेश में कोहरा पड़ने से ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ने लगता है। आने वाले दिनों कोहरा बढ़ेगा, इससे ट्रेनों की लेटलतीफी और बढ़ जाएगी। इसके चलते अयोध्या-लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली 20 ट्रेनों को मार्च माह तक के लिए निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों का संचालन 01 दिसंबर से बंद हो गया है। कई अन्य ट्रेनों का संचालन इस सप्ताह से बंद हो जाएगा। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए या दूरदराज अपने घर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी होगी।अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों को फरवरी तक के लिए तो कुछ को मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। स्टेशन अधीक्षक अयोध्या विनोद कुमार ने बताया कि जो ट्रेनें निरस्त की गई है, उन ट्रेनों में पूर्व कराए गए रिजर्वेशन पर फल रिफंड किया जाएगा।

यह ट्रेनें हुईं निरस्त

वाराणसी-बरेली (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक

बरेली-वाराणसी (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक

लखनऊ-छपरा (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक

छपरा-लखनऊ (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक

छपरा-फरुखाबाद (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक

फरुखाबाद-छपरा (डेली) 03 दिसंबर से 02 मार्च तक

कामाख्या-भगत की भवानी (वीकली) 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक

भगत की भवानी-कामाख्या (वीकली) 08 दिसंबर से 02 मार्च तक

ड्रिब्रूगढ़-अमृतसर (वीकली) 09 दिसंबर से 24 फरवरी तक

अमृतसर-ड्रिब्रूगढ़ (वीकली) 11 दिसंबर से 26 फरवरी तक

दिल्ली-आजमगढ़ (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक

आजमगढ़-दिल्ली (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक

धनबाद-फिरोजपुर (डेली) 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक

फिरोजपुर-धनबाद (डेली) 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक

मऊ-आनंद बिहार (वीकली) 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक

आनंद बिहार-मऊ (वीकली) 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक

पटना-कोटा (डेली) रूट डायवर्ट

कोटा-पटना (वीकली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक

टाटा-अमृतसर (वीकली) 30 नवंबर से 01 मार्च तक

अमृतसर-टाटा (वीकली) 02 दिसंबर से 03 मार्च तक

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: