Site icon CMGTIMES

यात्री बस टकराई खडे ट्रेलर से, एक की मौत 22 घायल

छत्तीसगढ़: यात्री बस टकराई खडे ट्रेलर से, एक की मौत 22 घायल

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई है, इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से 22 यात्री महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस दौरान छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर मंगलवार देर रात वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य किया गया।पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर भिजवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। (वार्ता)

महाकुम्भ में बिताया हर एक क्षण मेरे जीवन का सबसे सुखद अनुभवः जूही चावला

प्रयागराज में महाकुम्भ के बाद भी होटल और होम स्टे में हो रही हैं प्री बुकिंग

 

Exit mobile version