National

सीए, सीएस और आइसीडब्ल्यूए संबंधी विधेयक को संसद की मंजूरी

नई दिल्ली  । चार्टर्ड एकाउंटेंट, लागत एवं संकर्म लेखापाल और कंपनी सचिवों के संस्थानों के कामकाज में सुधार से जुड़े विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है। राज्यसभा ने मंगलवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2022 को ध्वनि मत से पारित कर दिया। लोकसभा ने 30 मार्च को विधेय को मंजूरी दे दी थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विधेयक को पेश करते और चर्चा का उत्तर देते हुए उच्च सदन में कहा कि विधेयक से तीन संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की स्वायत्तता प्रभावित नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इन संशोधन से आडिट की गुणवत्ता बढ़ेगी और देश के निवेश के माहौल में सुधार होगा। इससे संस्थान अधिक जिम्मेदार और जवाबदेह बनाएंगे और उन्हें वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।विधेयक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट, 1949, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स एक्ट, 1959 और कंपनी सेक्रेटरीज एक्ट, 1980 में संशोधन करता है।

विधेयक का मकसद इन अधिनियमों के तहत अनुशासनात्मक तंत्र को मजबूत करने और संस्थान के सदस्यों के खिलाफ मामलों के समयबद्ध निपटान करना है। इसके अलावा संस्थान की प्रशासनिक और अनुशासनात्मक शाखाओं के बीच हितों के टकराव को संबोधित करना भी है। विधेयक में संबंधित संस्थानों के साथ फर्मों के पंजीकरण पर एक अलग अध्याय जोड़ा गया है और फर्मों को अनुशासनात्मक तंत्र के दायरे में लाया गया है।

कानून से गैर-चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए), गैर-लागत लेखाकार और गैर-कंपनी सचिव को संबंधित संस्थानों की अनुशासनात्मक समितियों के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्ती दिलायेगा। विधेयक कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति के गठन का प्रावधान करता है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: