Site icon CMGTIMES

होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर पहुंचाया जाएगा ऑक्सीजन सिलेंडर, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कोविड महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए सरकार अब घर पर ही आपात ऑक्सीजन देने की तैयारी कर रही है।

डीएम करेंगे निगरानी, किसे चाहिए सिलेंडर

दरअसल, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए सरकार घर पर ही आपात ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन पूल बना रही है। ऑक्सीजन पूल की निगरानी खुद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) करेंगे। डीएम कोविड मरीज की गंभीरता देखकर तय करेंगे कि उसे घर पर ऑक्सीजन दी जाए या नहीं।

दिल्ली सरकार के पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के हर जिले को 20 ऑक्सीजन सिलेंडर का कोटा दिया है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज दिल्ली सरकार के पोर्टल www.delhi.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके ऑक्सीजन सिलेंडर पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी है। अगर सीटी स्कैन करवाया है तो उसकी रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

अस्पताल में न भटकना पड़े इसलिए लिया गया फैसला

इस वक्त दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अगर शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी होने पर हर कोई अस्पताल जाएगा तो वहां भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में दिल्ली सरकार घर पर ही मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएगी जिससे अस्पतालों में भीड़ कम हो।

बता दें, भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 2067 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ पहुंचा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली को 707 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है, जबकि महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 641 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 190 मीट्रिक टन, हरियाणा को 229 मीट्रिक टन और तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

Exit mobile version