Politics

जौनपुर की मुस्लिम पट्टी में भीड़ जुटा कर ‘अपनी कौम’ को ललकार गए ओवैसी

एआइएमआइएम के शोषित वंचित समाज सम्मेलन में कहा कि मैं किसका एजेंट हूं पहले मिलकर तय कर लें अखिलेश और बाबा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन बनाने की कोशिश में जुटे नये स्वयंभू मुस्लिम रहनुमा असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को जौनपुर जिले की मुस्लिम पट्टी में अपनी कौम को ललकारा।खेतासराय क्षेत्र के सम्बुलपुर गुरैनी में जुटी भारी भीड़ में कहा कि मुस्लिम समाज के पास अपना नेतृत्व नहीं है। इसीलिए हमारे साथ नाइंसाफी होती है। उनकी पार्टी को छोड़ कोई भी सियासी पार्टी मुसलमानों की हितैषी नहीं है। हमें अपने वोट की अहमियत दिखानी होगी और एआइएमआइएम को एक सियासी ताकत बनाना होगा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ‘शोषित वंचित समाज सम्मेलन’ नाम से आयोजित एक सभा में भाग लेने जौनपुर पहुंचे थे।खेतासराय (जौनपुर) से लेकर सरायमीर (आजमगढ़) तक फैले मुस्लिम बाहुल्य गांवों की पट्टी के एक प्रमुख गांव गुरैनी में रखे गए इस कार्यक्रम में उनको देखने-सुनने को अच्छी भीड़ जुटी।भीड़ का जोश देख कर ओवैसी एक घण्टे तक बोलते रहे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी सियासी पार्टियों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट लेने के लिए प्रयोग किया। कभी मुसलमानों का भला नहीं किया। उन्होंने कहा कि योगी जी मुझे माहौल खराब करने वाला बताते हैं। कोई हमें भाजपा का एजेंट कहता है तो कोई कांग्रेस का। लेकिन, अखिलेश और बाबा मिलकर तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं।

स्थानीय नेताओं से मिले फीडबैक का भी उन्होंने अच्छा इस्तेमाल किया। गांवों में फसल चरने वाले जानवरों की एक बड़ी समस्या का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रदेश का किसान रातभर सो नहीं पाता, क्योंकि फसल जानवर चर जाते हैं। कहा कि वाराणसी से आया हूं, हर जगह सड़क पर गड्ढे मिले। सड़कें इतनी खराब कि हड्डी और फेफड़े तक खराब हो रहे हैं। प्रदेश की 50 फीसद महिलाओं में खून कमी है, वे एनीमिया की शिकार हैं। वे काम करना चाहती हैं पर उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। खाने-पीने से लेकर पेट्रोल तक के दाम बढ़ रहे हैं।फर्जी मुकदमों में फंसाने और उनकी हत्या कराने में उन्हें सिर्फ दाढ़ी और टोपी वाले ही नजर आते हैं।

एआइएमआइएम नेता ने कहा कि हमें हर वक्त भाजपा से डराया जाता है। लेकिन, हमें डरने की जरूरत नहीं है। सीएए कानून धर्म के आधार पर बनाया गया गलत कानून है। हम इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करते हैं। जिस तरह से किसान कानून वापस लिए हैं, उसी तरह से सीएए को वापस लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शौकत महुली तथा संचालन अशहर यूसुफ जई ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी, महिला जिलाध्यक्ष रिया सिद्दीकी, महाराष्ट्र के विधायक वारिस पठान, पंजाब से आये डीएस बिंद्रा, पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, हसीना हाशमी, पूर्वांचल प्रभारी हाजी इशरार अहमद, मऊ जिलाध्यक्ष आसिफ चंदन, प्रदेश प्रभारी माजिद हुसैन,कानपुर की महासचिव रफत सुल्ताना आदि मौजूद रहे। इस मौके पर जौनपुर के अलावा आजमगढ़, मऊ, चंदौली, गाजीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, बाराबंकी, प्रतापगढ़ से भी आए हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: