Varanasi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी,करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

वाराणसी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरे मुख्यमंत्री का स्वागत सहयोगी मंत्रियों,विधायकों,भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये। सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।

रात में अर्दली बाजार एलटी कॉलेज परिसर स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन और सिकरौल स्थित चाइल्ड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए जायेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस वापस आ जाएंगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन प्रस्थान कर जायेंगे। माना जा रहा है कि वाराणसी में मुख्यमंत्री जुलाई में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर उनके हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की जानकारी अफसरों से ले सकते है। जिला प्रशासन ने 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की 50 परियोजनाओं की सूची तैयार की है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: