Site icon CMGTIMES

पत्रकार हित, सम्मान और अधिकारों की रक्षा को लेकर संगठन हमेशा तत्पर रहेगा- हाशिम रिज़वी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई शोहरतगढ़ की आवश्यक बैठक संगठन के कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही पत्रकार हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा तहसील इकाई शोहरतगढ़ तहसील इकाई के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। जिसमें सौरभ नेगी तहसील अध्यक्ष और ऋषभ श्रीनेत्र महामंत्री चुने गए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ बब्बू ने की।

शोहरतगढ़ में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। हाशिम रिजवी ने पत्रकारों से आह्वान किया कि वह आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर रहे, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। जिलाअध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों और सम्मान अधिकारों की रक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहेगा। बैठक के अंत में शोहरतगढ़ तहसील इकाई का गठन किया गयाl जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर डॉ. अरविंद सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, अंबिका त्रिपाठी, सतीश मित्तल, रवि सिंह, तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौरभ नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरताज आलम, उपाध्यक्ष रवि शुक्ल, संजय मिश्र, कमलेश मिश्र, शिवरतन, पंकज चौबें, महामंत्री ऋषभ श्रीनेत, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, महासचिव राकेश राज, सचिव अतुल शुक्ल, अरविंद कुमार द्विवेदी, गणेश शुक्ल, संगठन सचिव धर्मेंशचंद्र श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव प्रशांत मिश्र, विधिक सलाहकार अधिवक्ता दयासागर पाठक, चंदन श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय एवं कार्यकारिणी सदस्य अनिल श्रीवास्तव, पवन पटेल, प्रमोद चौधरी, महफूज अहमद, एयान खान को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान संगठन के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिज्वी, जिलाउपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अजीम रिज्वी ने संगठन को गतिशील बनाये रखने के लिए अपने विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान संगठन के नवागत तहसील अध्यक्ष सौरभ नेगी ने कहा कि पत्रकार साथियों की सुरक्षा के साथ ही उनके सुख व दुख में मैं सदैव तत्परता से आगे रहूंगा।

Exit mobile version