UP Live

यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ओएसडी को पद से हटाने के आदेश

नियमों को दरकिनार कर हुई थी गुरुजीत सिंह कल्सी की नियुक्ति ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया तत्काल पद से हटाने का आदेश .

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) गुरुजीत सिंह कल्सी की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। बीते वर्ष अगस्त, 2020 में इसी विश्वविद्यालय से निदेशक वित्त के रूप में सेवानिवृत्त हुए गुरुजीत को नवंबर में विश्वविद्यालय का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया था।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुजीत सिंह कल्सी को ओएसडी के रूप में निर्धारित मानदेय भी दिया जाता है। जबकि विश्वविद्यालय के अधिनयम के अनुसार राज्य सरकार के पूर्वानुमोदन के सिवाय अथवा राज्य सरकार के किसी सामान्य या विशेष आदेश के अलावा कोई भी पद विश्वविद्यालय में सृजित नहीं किया जा सकता। विश्वविद्यालय के मुख्य शाषी निकाय व्यवस्थापक बोर्ड ने भी इस नियुक्ति को गलत माना था, वहीं अब कुलाधिपति के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुजीत सिंह कल्सी को तत्काल पद से हटाए जाने के आदेश दिए हैं साथ ही, उक्त नियुक्ति में की गई अनियमितता के संबंध में संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के भी आदेश दिए हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: