Site icon CMGTIMES

सोनिया गांधी के आमंत्रण पर एक बार फिर जुड़ेंगे विपक्षी दल…

सोनिया गांधी

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र में कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट दिखे विपक्षी दल 20 अगस्त को एक बार फिर वर्चुअल प्लेटफार्म से जुड़ेंगे। हालांकि अभी तय नहीं है कि इन नेताओं के बीच वन टू वन बातचीत होगी या फिर सब एकसाथ जुड़ेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों और वर्तमान हालात को देखते हुए विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इसमें समान विचारधारा के करीब 15 दल शामिल होंगे। एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को टीएमसी में शामिल करने वाली ममता बनर्जी ने भी बैठक में शामिल होने पर सहमति जताई है।

इस बार बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है। पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा तमिलनाडु केसीएम एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी बैठक में शामिल होंगे। बताते हैं कि विपक्षी दल पेगासस के अलावा जातिगत जनगणना, किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं।

Exit mobile version