Site icon CMGTIMES

बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

बलरामपुर । यूपी के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक प्‍लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के मधवानगर इलाके में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में लगा बॉयलर यांत्रिक खराबी के चलते फट गया जिसकी चपेट में आने से फैक्ट्री में काम कर रहे गंगाराम और हारून नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाते समय 30 वर्षीय गंगाराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि हारून का इलाज चल रहा है। दोनों मजदूर सीतापुर जिले के थाना तंबौर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। प्लाईवुड फैक्टी भाजपा के एक पूर्व विधायक के बेटे की बताई जा रही है।

Exit mobile version