UP Live

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका की मौत,दो घायल

बभनी थाना क्षेत्र के पिपराखांड का मामला

आसनडीह, बभनी – स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराखांड गांव में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। वहीं बिजली की चपेट में आने से दो बालिकाएं झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। झुलसी दोनों बालिकाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार पिपराखांड गांव से तीनों लड़कियां जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। लकड़ी लेकर घर आते समय बारिश होने लगी। बारिश होने की वजह से तीनों लड़कियां पेंड के नीचे रुक गई और बारिश बंद होने का इंतजार करने लगी।इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और सोनी 14 पुत्री नान्हू, सुशीला 8 पुत्री अशोक कुमार, सुनीता 11 पुत्री धर्मजीत गिर गई और छटपटाने लगीं।जब कुछ लोग आते जाते देखा तो घर सूचना दिया। पता लगते ही परिजन वहां पहुंच गये और 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया। तीनों बालिकाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी लाया गया जहां डाक्टर ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं झुलसी दोनों बालिकाओं का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: