Crime
महिलाओं के झगड़े में एक की मौत,दो गंभीर
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के महोली क्षेत्र में सोमवार को नाली से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दिन में ग्राम नियाजपुर में शाहजहां पत्नी बड़े का पड़ोसी से पानी के निकास को लेकर झंझट हुआ। इसमें कलीम इलियास तस्लीम आदि ने मारपीट की जिससे शाहजहां गंभीर रूप से घायल हो गई एवं साजिदा , आफरीन घायल हो गई। तीनों घायलों को महोली अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया जहां शाहजहां की मृत्यु हो गई। (वार्ता)