Crime
संभल में बच्चों के विवाद में एक की मौत
संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में बच्चों के विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार शाम थाना रजपुरा के अंतर्गत के ग्राम जिंजोंडा में साविर के पुत्र शाकिर और अलाउद्दीन के पुत्र वारिस के बच्चों में विवाद हो गया था, जिसके चलते शाकिर और वारिस के परिजनों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान शाकिर को गुम चोटें आई! उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में शाकिर की मौत हो गई। (वार्ता)