Site icon CMGTIMES

जंगली सुअर के हमले में एक मरा,पांच घायल

news

सांकेतिक फोटो

आजमगढ़ : दो दिन पूर्व आजमगढ़ जिले में वन विभाग की टीम में 36 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक तेंदुआ को पकड़ा ही था कि आज आजमगढ़ में एक जंगली सूअर ने हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया, जिसमें एक लोगों की मौत हो गई । सुअर भी पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है ।

पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल के अनुसार आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में एक जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस हमले जहां एक लोग की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति को मामूली चोट आने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। (वार्ता)

Exit mobile version