Site icon CMGTIMES

शादी की सालगिरह पर अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर लिखा -प्यार तो होना ही था

बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक अजय देवगन और काजोल की शादी की आज 23 वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और पत्नी काजोल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। इस पोस्ट में अजय देवगन ने लिखा, ”साल 1999- प्यार तो होना ही था। साल 2022 प्यार तो हमेशा है। हैप्पी एनीवर्सरी काजोल।”

सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात साल 1995 में फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। अजय और काजोल दोनों इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। काजोल जहां चुलबुली स्वभाव की थी, वहीं अजय देवगन बहुत गंभीर स्वभाव के थे। फिल्म के सेट पर काजोल को अजय थोड़े अजीब लगे। शूटिंग के दौरान बस दोनों के बीच फॉर्मल बातचीत होती थी। खैर शूटिंग खत्म हुई और दोनों अपने अपने रास्ते चल दिए, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंज़ूर था और इसी साल दोनों की मुलाकात फिल्म ‘गुंडा राज के सेट पर फिर से हुई।

इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और दोनों फिर से अलग हो गए। इसके बाद दोनों फिल्म ‘इश्क’ के सेट पर मिले और विपरीत स्वभाव के होने के बावजूद दोनों में इश्क हुआ। दुनिया से अपने प्यार को छुपाते हुए दोनों ने फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के सेट पर एक दूसरे से अपनी मोहब्बत का इज़हार किया और 24 फरवरी, 1999 में दोनों ने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग हैं। अजय देवगन और काजोल एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं।यह जोड़ी फैंस के बीच ऑनस्क्रीन के साथ -साथ ऑफस्क्रीन भी काफी पसंद की जाती हैं। अजय और काजोल बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल में से एक माने जाते हैं।

 

Exit mobile version