Site icon CMGTIMES

दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव-सचिव समेत विभिन्न पदों के लिए तीसरे दिन 5 ने खरीदे पर्चे, 12 ने किया नामांकन

दुुद्धी,सोनभद्र– दुद्धी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2022-23 के लिए नामांकन विक्री के तीसरे व अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 5 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे। वहीं 12 लोगों ने नामांकन भी दाखिल किया। इस बाबत जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह व वरिष्ठ मेम्बर रामदुलारे गुप्ता ने बताया कि नामांकन बिक्री के अंतिम दिन सचिव पद के लिए मुरलीधर गुप्ता, गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर के लिए शिवनाथ व संतोष कुमार मिश्रा ने तथा गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर के लिए ओमप्रकाश व दुबेश प्रकाश ने नामांकन फार्म खरीदा।

उन्होंने बताया कि नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन कुल 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र प्रसाद रवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार, सचिव पद के लिए उमेश चंद व मुरलीधर गुप्ता एवं उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर पद के लिए अजय रतनेन्द्र जायसवाल एवं गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर के लिए देवेश मोहन, कृष्णदेव, शिवनाथ व संतोष कुमार मिश्रा एवं सदस्य गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर के लिए राम मनोहर, ओमप्रकाश व दुबेश प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया है। इल्डर कमेटी के चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं उसी दिन 2 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी और वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन की जायेगी। इस दौरान सदस्य सुरेंद्र दत्त उपाध्याय, जयप्रकाश तिवारी व बृजबिहारी चौधरी चुनावी प्रक्रिया में लगे रहे।

Exit mobile version