Site icon CMGTIMES

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले ग्राम प्रधानो को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित

देवरिया । जनपद में कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों एवं टीकाकरण के द्वितीय डोज हेतु निर्धारित अवधि पूर्ण होने के उपरान्त द्वितीय डोज का टीकाकरण कराने में ग्राम पंचायतों के प्रधान गण द्वारा भी व्यापक सहभागिता की जा रही है एवं उनके द्वारा भी ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण हेतु सत्त प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद में कई ग्राम पंचायतों के प्रधान द्वारा निरन्तर प्रयास कर अपनी ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण करा दिया गया है एवं इस प्रकार अपनी ग्राम पंचायत में कोविड-19 के सम्भावित संक्रमण को रोकने एवं ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन किया गया है।

यह आवश्यक है कि ऐसी ग्राम पंचायतों के प्रधान गण को प्रशासन द्वारा चिन्हित करते हुए सम्मानित किया जाय जिससे अन्य ग्राम पंचायत के प्रधान गण भी प्रेरणा लेते हुए अपनी ग्राम पंचायत में नेतृत्व कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में रुचि लें। शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधान द्वारा इसकी सूचना अपने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं० ) को प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर 23 जनवरी तक उपलब्ध कराया जायेगा। सहायक विकास अधिकारी (पं०) द्वारा प्रधान के आवेदन की पुष्टि प्रभारी चिकित्साधिकारी से करायी जायेगी तथा सत्यापन में अर्ह पायी गयी ग्राम पंचायतों की सूचना जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय देवरिया को उपलब्ध करायी जायेगी।

Exit mobile version