देवरिया । रविवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदो की स्मृति में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कैम्प कार्यालय एवं पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर,क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन पंकज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया । इसी क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी कार्यालयों एवं समस्त थानों पर जनपदीय पुलिस द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदो की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया ।