Varanasi

विश्व श्रमिक दिवस पर संगम तालाब का चौदहवें दिन सफाई अभियान जारी, स्वच्छता की शपथ ली

मजदूर दिवस पर सम्मानित किए गए मेहनतकश

वाराणसी : राजातालाब तहसील और आराजीलाईन ब्लाक मुख्यालय के महज़ एक किमी के अंदर स्थित कचनार ग्राम पंचायत के पंचक्रोशी परिक्रमा पथ के बदहाल संगम तालाब पर ग्राम पंचायत के सहयोग से लगातार चौदहवें दिन रविवार को विश्व श्रमिक दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करने व लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

सफ़ाई अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने शिकागो के शहीदों के बहादुरी गाथा का वर्णन करते हुए मजदूरों के आंदोलन के संघर्षों और बलिदानों को याद किया और कहा कि लोकतंत्र संविधान व देश की एकता के लिए सभी कामगार मजदूर, किसान एक हो, मजदूर दिवस न्याय समता संघर्ष का प्रतीक हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल के निर्देशन में रविवार को तालाब सफ़ाई अभियान के तहत लगातार चौदहवें दिन श्रमिक दिवस पर भी स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की साफ सफाई की गई। समापन पर उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करने व सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।

अंत में मज़दूरों को मिठाई खिलाने के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने सभी सहयोगियों का अभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहाना की। तालाब की सफाई व श्रमदान में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार, विजय पटेल, मनोज पटेल, महेंद्र राठौर, मंगरू, प्रमोद सिंह, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, पप्पू विश्वकर्मा, राजीव वर्मा, संजय सोनकर, रमेश सोनकर, बंटी गुप्ता, रतन समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: