UP Live

आंदोलन के 17वें दिन मुर्री बन्द कर बुनकरों ने शुरू किया मोहल्लेवार धरना

फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था बहाल होने तक आंदोलन चलाने का लिया फैसला

वाराणसी। काशी में बुनकरों का आंदोलन लगातार जोर पकड़ता जा रहा है अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए बुनकरों ने मोहल्लेवार आंदोलन शुरू कर दिया है। फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर 17 दिन से मुर्री बंद करके हड़ताल कर रहे बुनकरों ने आज से अलग अलग मोहल्लों में धरना देना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे बुनकरों के अनुसार इससे उनके आंदोलन को और धार मिलेगी। धरना प्रदर्शन कर रहे बुनकरों ने बताया कि बुधवार को सुबह 10.30 बजे से धरना शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। सभी धरनास्थल पर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ, बुनकर साझा मंच और बुनकर बिरादराना तंजीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार की सुबह धरना शहर के खोजवां, बजरडीहा, जैतपुरा बटलोहिया, सरैया सहित अन्य इलाकों में शुरू हो गया है। धरने पर बैठे बुनकरों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।
धरने पर बैठे बुनकर फ्लैट रेट बहाल करो, बुनकरों को खुशहाल करो, बुनकर आयोग का गठन करो, फ्लैट रेट बहाल करो, आज करो अभी करो आदि के नारे लगाते रहे। मुहल्ला कटेहर पीली कोठी में बुनकर बिरादराना तंजी़म चौदहों के सरदार मकबूल हसन के नेतृत्व में फ्लैट रेट बिजली की मांग पर धरनारत बुनकर जनों में मुख्य रूप से हाजी अब्दुल वहीद मौलाना ,अब्दुल अज़ीज़, सरदार अलीमुद्दीन, इशरत उस्मानी, सरदार हबीबुल्लाह, सरदार अब्दुर्रहीम, हाजी अब्दुल्लतीफ, हाजी अब्दुल हमीद, हाजी अजीजुल हक शामिल रहे

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: