Varanasi

रोप-वे परियोजना के प्रथम फेज़ के सर्वे स्थल का स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोप-वे परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे के प्रथम फेज सर्वे स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कैंट स्टेशन से रथयात्रा के निर्माण के लिए किये गये सर्वे के अनुसार उन परिसरों व स्थलों का मौके पर जाकर जायजा लिया। लगभग 484 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2023 में पूरा किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है।

जिलाधिकारी ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर व एनएचएआई के फील्ड मैनेजर संग काशी विद्यापीठ परिसर में पड़ने वाले पिलर्स व भारत माता मंदिर परिसर में बनने वाले पिलर प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् बगल की कॉलोनी तथा बसन्त कन्या महाविद्यालय परिसर में पड़ने वाले पिलर के स्थलों का भी जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट की आगे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: