बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार एवं एसपी विक्रांत वीर ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 160 शिकायती पत्र पहुंचे। जिसमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष मामलों में डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकांश मामले राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत एवं पुलिस विभाग से संबंधित थे। ग्राम सिसैंडकला गांव के शिवपुर मठिया के एक व्यक्ति ने आवास के लिए प्रधान पर 25 हजार रुपया रिश्वत लेने का आरोप लगाया।
कहा कि आवास बनाने के लिए एक लाख रुपए मिला था किंतु ग्राम प्रधान ने 75 हजार रूपये ही दिया और शेष 25 हजार रूपये अपने पास रख लिया। डीएम ने मामले में बीडीओ शिवांकित वर्मा को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम बभनियांव के कैलाश यादव ने गांव के रास्ते पर विपक्षी द्वारा जबरन अतिक्रमण करने एवं विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक कल्पनाथ ने कंपोजिट विद्यालय चैनपुर गुलौरा के स्कूल में तोड़फोड़ करने, पानी के नल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कार्रवाई की मांग की। मामले में डीएम ने बीएसए को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं हल्दीरामपुर के भूमि विवाद के मामले में श्रवण कुमार यादव कफन लेकर डीएम के सामने पहुंचे और उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करने वालों दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। जिस पर डीएम ने तत्काल एसडीएम से कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान दिवस पर सीएमओ, एसडीएमनिशांत उपाध्याय, तहसीलदार संतोष शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, अनिल यादव, विद्युत एसडीओ अखिलेश कुमार, बीएसए मनीष सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. राकेश सिंह, बीडीओ शिवांकित वर्मा, उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहें।