Site icon CMGTIMES

मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी कांग्रेस की धमकियों से ना डरें, भाजपा ही रहने वाली है: मोदी

फाईल फोटो

बैतूल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के नेताओं की धमकियों से न डरते हुए ईमानदारी से अपने काम में लगे रहें और राज्य में तीन दिसंबर के चुनाव परिणामों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार रहने वाली है।श्री मोदी राज्य के बैतूल में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपनी हार निश्चित देख कर यहां कांग्रेस नेताओं पर एक और साइड इफेक्ट हुआ है। वे बौखला गए हैं और यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को धमका रहे हैं।

LIVE: PM Shri Narendra Modi addresses public meeting in Betul, Madhya Pradesh

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अधिकारियों से कहना चाहते हैं कि वे कांग्रेस नेताओं की धमकी से डरे नहीं और ईमानदारी से अपना काम करें। प्रदेश में आज भी भाजपा है और तीन दिसंबर के बाद भी भाजपा सरकार ही है।श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं के ये हाल हैं कि उनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है। उनके भ्रष्टाचार के पाप बहुत हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भ्रष्ट नेताओं की धमकियों की परवाह मत कीजिए।राज्य में पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति सार्वजनिक मंचों से धमकी भरे लहजे में संबोधन देते सुनाई दे चुके हैं। श्री मोदी इसी संदर्भ में बात कर रहे थे। (वार्ता)

LIVE: PM Shri Narendra Modi addresses public meeting in Shajapur, Madhya Pradesh

LIVE: PM Shri Narendra Modi addresses public meeting in Jhabua, Madhya Pradesh

Exit mobile version