State

सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़कर हुई 5221

2 दर्जन होटलों से अटैच हुए 23 निजी अस्पताल

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई है। 11 सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या को बढ़ाकर 5221 कर दिया है। आईसीयू बेड की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 5 सरकारी अस्पतालों में बैंक्विट हॉल को जोड़कर भी बेड की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा 23 निजी अस्पतालों से करीब दो दर्जन होटल और बैंक्विट हॉल को जोड़कर 2112 बेड का इंतजाम किया गया है। इन होटलों में दूसरे चरण में 282 और बेड बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एलएनजेपी अस्पताल में 1500, जीटीबी अस्पताल में 1500 बेड कोरोना मरीज के लिए उपलब्ध हैं।

कहां कितने बेड्स उपलब्ध

राजीव गांधी अस्पताल में 650, बीएचके अस्पताल में 200, बुराड़ी अस्पताल में 450, अंबेडकर अस्पताल में 200, डीडीयू अस्पताल में 200, डीसीबी अस्पताल में 213, एसजीएम अस्पताल में 48, एडीजी अस्पताल में 60 और एसआरसी अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इन 11 अस्पतालों में बेड की संख्या 5221 पहुंच गई है।

दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में बैंक्विट हॉल को जोड़ा

इसके साथ ही दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में बैंक्विट हॉल को जोड़कर बेड की संख्या बढ़ाई गई है। लोकनायक अस्पताल के साथ शहनाई बैंक्विट हॉल और राउड एवेन्यू स्कूल को जोड़ दिया गया है। शहनाई बैंक्विट हॉल में 120 और राउड एवेन्यू स्कूल में 120 बेड क्षमता होगी।

इन अस्पतालों में जोड़े गए बैंक्वेट हॉल

इसी प्रकार बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में ग्रैंड उत्सव बैंक्विट हॉल को जोड़ा गया है। जिसमें 75 बेड उपलब्ध हैं। दीपचंद बंधु अस्पताल मोजैक सैंडोज बैंक्वेट हॉल को जोड़ा गया है जहां 250 बेड की क्षमता है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स को जोड़ा गया है। जहां 200 बेड की क्षमता है।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के साथ गोल्डन बैंक्विट हॉल को जोड़ा गया है। यहां 110 बेड का इंतजाम किया गया है। इन बैंक्वेट हॉल की कुल क्षमता 875 बेड की है। अस्पतालों का दायित्व है कि वह यहां पर डॉक्टर उपलब्ध करवाएं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: