Crime

छोटी गंडक नदी में मिला युवक का शव, युवक तीन दिनों से घर से था गायब

लार, देवरिया। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में तीन दिनों से गायब एक युवक का शव गंडक नदी में उतरता हुआ मिला। नदी में शव उतरता हुआ देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उस शव की शिनाख्त शरद भूषण सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी भरटोलिया वार्ड लार थाना लार के रूप में की। इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लार नगर निवासी रमेश सिंह अधिवक्ता हैं। रमेश सिंह के दूसरे नंबर का बेटा शरद भूषण सिंह लखनऊ के एक कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। शरद भूषण कुछ दिनो पूर्व ही लखनऊ सेअपने घर आया था। परिजनों के अनुसार, शरद भूषण 14 अप्रैल की देर रात भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकला। जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजन चितिंत हो गये और उसे ढूंढने के लिए निकले, लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शरद भूषण को घर से गायब होने की जानकारी दी। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर भी दे दी थी। शुक्रवार की सुबह दस बजे रावतपार रघेन गांव के ग्रामीण रावतपार घाट पर गंगा राम बाबा स्थान के तरफ अपनी पशुओं को चरा रहे थे, तभी उन्हें नदी में एक औंधे मुंह उतराता हुआ शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाया। शव मिलने की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने शव को शरद भूषण सिंह पुत्र रमेश सिंह के रूप में शिनाख्त की। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। रमेश कुमार सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं। वह सलेमपुर कचहरी में वकालत करते हैं। बेटे को भी वकालत की पढ़ाई करा रहे थे। वह अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर गांव लौटा था। शव मिलने के बाद नदी के घाट पर पिता अपने बेटे के शव को देख बदहवास हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक लार टीजे सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: