Site icon CMGTIMES

अप्रवासी दंपत्ति ने बिहार-झारखंड के लिए दान किए एक करोड़

वाशिंगटन / नई दिल्ली । भारतीय-अमेरिकी दम्पत्ति ने बिहार एवं झारखंड में स्वास्थ्यसेवा कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए दान किए हैं। `बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका` (BJANA) ने सोमवार को बताया कि `रमेश और कल्पना भाटिया फैमिली फाउंडेशन` द्वारा BJANA को दिए इन 1,50,000 डॉलर का इस्तेमाल प्रान-BJANA पहल के जरिए दोनों राज्यों के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्यसेवा प्रयासों के लिए किया जाएगा।

प्रवासी एलुमनी नि:शुल्क` (प्रान) भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों की पहल है, जो बिहार एवं झारखंड में वंचित एवं कमजोर तबके के लोगों को स्वास्थ्यसेवा मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं। इन चिकित्सकों ने रांची में प्रान क्लीनिक खोला है, जहां जरूरतमंदों को नि:शुल्क स्वास्थ्यसेवा दी जाती है। BJANA के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने उदारता से दान करने के लिए रमेश और कल्पना भाटिया को धन्यवाद दिया। पूर्व एफआईए अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी कहा कि इस प्रकार के दान से बीजेएएनए को स्वास्थ्यसेवा के क्षेत्र में काम करने में मदद मिलेगी। भाटिया ने पटना स्थित एनआईटी से पढ़ाई की है और वह टेक्सास में सफलतापूर्वक अपना कारोबार चलाते हैं।

Exit mobile version