Site icon CMGTIMES

नहीं टूटी परंपरा : विश्वनाथ धाम परिसर में मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

वाराणसी। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परिसर में अक्षयवट हनुमान मंदिर के महंत परिवार के सदस्यों ने सोमवार को धूमधाम से नंदलाल का जन्मोत्सव मनाया। कॉरिडोर कार्य के चलते सभी विग्रह यथा स्थान से हटाकर देव गैलरी में सुरक्षित रखे गए थे। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए भगवान की प्रतिमा सीईओ सुनील वर्मा के निर्देश पर मंदिर प्रशासन ने रविवार को महंत परिवार को सौंपी थी।

अक्षयवट हनुमान और शिव सभा के महंत परिवार के सदस्यों ने प्रतिमा को यथा स्थान पर अस्थाई तौर पर रखकर परम्परा को बरकरार रखते हुए जन्मोत्सव मनाया। सोमवार की सुबह विधि-विधान से पूजन-अर्चन करके श्रृंगार किया गया। दिनभर दर्शन निरंतर चलता रहा। मध्यरात्रि लग्नानुसार महंत परिवार के अंकित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खीरे में से नंदलाल का जन्म कराके पंचामृत स्नान कराया। नूतन वस्त्र धारण कराके श्रृंगार किया गया, और आरती की गई। भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान महंत बच्चा पाठक, महंत नील कुमार मिश्रा, महंत रमेश गिरी, राजू पाठक और परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version