Sports

शमी का पंजा, भारत को 130 रनों की बढ़त

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (44 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 197 रन पर ढेर कर 130 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 146 रन की हो गयी है। मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय लोकेश राहुल पांच और नाईट वॉचमैन शार्दुल ठाकुर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।भारत ने सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 327 रन पर सिमट गयी।

दक्षिण अफ्रीका ने जैसे ही अपनी पारी शुरू की कि जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। शमी ने कीगन पीटरसन को बोल्ड कर अपनी पहली सफलता हासिल की। पीटरसन ने 15 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने 32 रन तक जाते जाते अपने चार विकेट गंवा दिए। शमी ने एडन मारक्रम को 30 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। मारक्रम 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रैसी वान डेर डुसेन तीन रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।तेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक ने 63 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। शमी ने वियान मुल्डर को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट निकाला। मुल्डर ने 12 रन बनाये। निचले क्रम में कैगिसो रबादा ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये।मुल्डर का कैच लपककर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे अपने 100 शिकार पूरे किये। शमी ने रबादा को पंत के हाथों कैच कराया और अपने पांचवें विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने इससे पहले बावुमा को पंत के हाथों कैच कराकर अपना चौथा विकेट हासिल किया था।शमी के पांच विकेट के अलावा बुमराह और रहकर ने दो-दो विकेट लिए जबकि सिराज को एक विकेट मिला।

इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (71 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर आउट कर दिया। एनगिदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 71 रन देकर छह विकेट चटकाए।दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद भारत ने आज पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एनगिदी और कैगिसो रबादा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारतीय टीम को सुबह के सत्र में ही समेट दिया। भारत अच्छी स्थिति में होने के बावजूद महज 55 रन ही और जोड़ पाया। भारत को सबसे पहला झटका 278 के स्कोर पर इनफॉर्म लोकेश राहुल के रूप में लगा, जो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे और 123 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बनाए।इसके बाद एनगिदी ने दूसरे छोर पर टिके हुए रहाणे को अपना शिकार बनाया। वह भी आज केवल आठ रन ही और बना पाए और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर आउट हो गए। 291 स्कोर के स्कोर पर यह भारत का पांचवां विकेट था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। एनगिदी और रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे मध्य क्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत आठ, रविचंद्रन अश्विन चार, शार्दुल ठाकुर चार, मोहम्मद शमी आठ और जसप्रीत बुमराह 14 रन बना कर आउट हुए। एनगिदी के अलावा रबादा ने 26 ओवर में 72 रन देकर तीन और मार्को जेन्सेन ने 18.3 ओवर में 69 रन पर एक विकेट लिया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: