Site icon CMGTIMES

उत्तराखंड में बिना दस्तावेज के पर्यटकों को नो एंट्री

नई दिल्ली । उत्तराखंड में हर दिन भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई स्थानों पर कोरोना नियमों की अनदेखी सामने आ रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं अब इन बातों को संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड प्रसाशन ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में वीकेंड पर आए बाहरी पर्यटक को बिना आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश नहीं मिलेगा। देश के विभिन्न स्थानों से उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल और टिहरी के अलावा अन्य स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। पुलिस की ओर से कोरोना से बचाव के लिए खास एहतियात बरती जा रही है। राज्य में प्रवेश के लिए हर पर्यटक को कोरोना नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। बिना दस्तावेज किसी को राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version