State

नीतीश ने अस्पताल जाकर लालू की तबीयत की जानकारी ली

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।श्री कुमार बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से भर्ती श्री यादव के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंचे । इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही श्री यादव के पुत्र एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने श्री यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।(वार्ता)

लालू यादव को एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ने के बाद पटना के निजी अस्पताल पारस से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली स्थित ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया जाएगा। वे चार बजे यहां से दिल्ली के लिए जाएंगे।बुधवार को उनसे मिलने के लिए राजनेताओं का तांता लगा रहा। स्वयं सीएम नीतीश कुमार दोपहर उनसे मिलने पारस अस्पताल पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि उनके इलाज में जो भी खर्चा आयेगा वह सब बिहार सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है। साथ ही कहा कि वह हमारे अच्छे और पुराने मित्र हैं। हम लोगों ने राजनीति की शुरुआत एकसाथ की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर एम्स में सभी टेस्ट कराने पर उनके स्वास्थ्य की सही जानकारी मिलेगी। अभी डॉक्टरों से बातचीत में पता चला है कि वह पहले से बेहतर है।

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ठीक हैं। बातचीत की है। गिरने की वजह से फ्रैक्चर हुआ है और कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने लालू के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की। बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि चिकित्सकों से बातचीत हुई है। उनका कहना है कि उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर है। परिवार के लोग और अस्पताल प्रबंधन एक-दूसरे के संपर्क में है। हम सभी की कामना है कि वे जल्द से जल्द ठीक हों।

जरूरत पड़ी तो पिताजी को सिंगापुर लेकर भी जाएंगे: तेजस्वी यादव

राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत पर तेजस्वी यादव ने आज यहां कहा है कि सभी लोगों की दुआ से उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। हम उन्हें दिल्ली ले जायेंगे और वहीं उनका इलाज कराया जायेगा।तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव को पहले से ही सिंगापुर ले जाने का प्लान था लेकिन अभी उनकी सेहत ठीक नहीं है तो प्लान को स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली में डॉक्टर से राय लेने के बाद जरूरत पड़ी तो उन्हें सिंगापुर ले जाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस दु:ख के समय में हमारा सभी ने साथ दिया है, चाहे वह पक्ष हो या विपक्ष, सभी ने उनकी चिंता की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फ़ोन किया था और कई नेताओं ने खुद आकर मुलाकात की है। हमारे समर्थक और कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव के लिए बहुत मन्नतें मांगी है। मैं उन सभी का शुक्रिया करता हूं। आप सब की दुआ से लालू यादव जल्द ठीक हो जायेंगे। (हि.स.)।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: