NationalPolitics

नीतीश में है दम तो बोलकर दिखायें कि लालू परिवार भ्रष्टचार में नहीं है शामिल : प्रशांत

छपरा : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें दम है तो वह यह बोल कर दिखाएं कि लालू परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है ।श्री प्रशांत किशोर ने बुधवार को अपनी जन सुराज पदयात्रा के 165 वें दिन सारण जिले के मांझी में मीडिया संवाद के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टचार मामले में हो रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार खुश हैं या नहीं ये बात उनसे ज्यादा कौन जान सकता है। उन्होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जो छापा पड़ा है, उस पर श्री नीतीश कुमार न तो पक्ष में बोल रहे हैं और न ही विपक्ष में।

चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि श्री नीतीश कुमार को साफ तौर पर कहना चाहिए कि श्री लालू प्रसाद यादव हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारे आरोप गलत हैं। अगर वह इस बात को नहीं कह रहे हैं तो आप समझ लीजिए वह क्या कहना चाहते हैं।श्री किशोर ने कहा कि श्री नीतीश कुमार को मालूम है कि 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी और न ही वह मुख्यमंत्री बन पाएंगे । इसलिए, वह चाहते हैं कि बिहार को ऐसी सरकार मिले जो उनसे भी खराब काम करे, जिससे लोग यह कह सके कि श्री नीतीश कुमार की सरकर कितनी भी खराब हो, लेकिन इससे तो अच्छी ही थी ।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके श्री किशोर ने कहा, “मैं नीतीश कुमार को बहुत भीतर से जानता हूं कि वो क्या सोचते हैं। यदि श्री नीतीश कुमार में दम है तो वह बोलकर दिखा दें कि लालू यादव, तेजस्वी और उनके परिवार के लोग भ्रष्टचार में शामिल नहीं हैं और उनके खिलाफ एक राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है।”श्री किशोर ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सबसे जरूरी है समाज के स्तर पर सही लोगों का चुनाव हो । यदि आप 500 रुपये लेकर मुखिया चुनते हैं और फिर आप ये सोचते हैं कि वह आपका काम बिना कमीशन के करवा देगा तो ये मुमकिन नहीं है।

दूसरा जनभागीदारी, बिहार के लोगों को पता ही नहीं है कि उनके अधिकार क्या है जैसे कौन सी योजना है । मुखिया जी को कितना पैसा आया । प्रमुख के क्या कार्य है और वार्ड सदस्य की क्या सीमा है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: