Site icon CMGTIMES

एनआईए ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में एक और कारोबारी को किया गिरफ्तार

मुंबई । मनसुख हिरेन की हत्या में एक और व्यापारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने धर दबोचा है। एनआईए ने अहमदाबाद से इस व्यापारी को गिरफ्तार किया है। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार मिली थी, उसमें इसका भी हाथ था। अधिकारी ने पूछताछ के बाद इसको हिरासत में लिया। पिछले दिनों पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और नरेश गौर ने पुलिस पूछताछ में कोल कारोबारी ठक्कर का नाम बताया था।

सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार
एनआईए अधिकारी ने बताया कि कोल कोरोबारी किशोर ठक्कर ने सिम कार्ड खरीदकर नरेश गौर को दिया। अधिकारी ने बताया कि राज्य एटीएस ने हिरन की हत्या की जांच के सिलसिले में निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिये नरेश गौर को गुजरात से सिम कार्ड खरीदने के संबंध में गिरफ्तार किया था।

5 मार्च को हिरेन का मिला था शव
बता दें कि मनसुख हिरेन ठाणे का रहने वाला था और कथित तौर पर एसयूवी कार का मालिक था जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को मिली थी  इस कार में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा क्रीक में पाया गया था।

Exit mobile version